एमडीआर जांच मशीन को उचित स्थान पर लगाने की मांग
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमडीआर जांच मशीन को अन्यत्र स्थान पर लगाए जाने को लेकर गौ सेवा आश्रम एवं गौ रक्षा समिति ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दूसरे स्थान पर लगाने की मांग की है। एमडीआर जांच मशीन को उचित स्थान पर लगाने की मांग …
यह भी पढ़ें :- सीएमओ साहब अनजान, प्राइवेट कर्मियों के भरोसे चल रहा गोला सीएचसी
संगठन के अध्यक्ष बाबा गौ रक्षकनाथ ने जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमडीआर जांच मशीन सात नंबर कमरे में लगाई जा रही है। एमडीआर जांच मशीन टीबी जैसी बीमारियों के अंतिम स्तर के मरीजों के लिए प्रयोग की जाती है। यह मशीन जिस स्थान पर लगाई जा रही है, उसके आसपास चिकित्सक दैनिक उपचार के मरीज देखते हैं। जिससे एमडीआर ग्रसित मरीजों के झींकने या खांसे जाने से आस-पास के कारण मरीजों के प्रभावित होने की सम्भावना बनी रहती है, उन्होंने प्राथमिक उपचार कैमरों से निकालकर सुरक्षित स्थान की मांग की है।
यह भी पढ़ें :- सीएमओ की हठ स्वास्थ्य केंद्र बांटेगा टीबी का संक्रमण!
एमडीआर जांच मशीन को लेकर समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है, सीएचसी अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जहां स्थान उपलब्ध कराएंगे वहां एमडीआर जांच मशीन को हम लगाने के लिए तैयार हैं।
डॉ. बलवीर सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी, लखीमपुर खीरी।
मेरे पास अलग कमरे की कोई व्यवस्था नहीं, शासन चाहें तो भवन निर्माण कराकर अन्यत्र जगह लगा सकता है।
राजेन्द्र कुमार, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला खीरी।