दिव्यांगों की ट्राई साइकिल रेस में सिराजुद्दीन रहे प्रथम
ऐसी प्रतियोगिताओं से दिव्यागों का बढ़ता है आत्मविश्वास :प्रमोद वर्मा

-
दिव्यांगों की ट्राई साइकिल रेस में सिराजुद्दीन रहे प्रथम
गोला गोकर्णनाथ, खीरी। रोटरी क्लब गोला सेंट्रल व रोटरैक्ट क्लब यूथ द्वारा दिव्यांगों के प्रोत्साहन की अनूठी पहल करते हुए द्वितीय ट्राई साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें चालीस दिव्यांगों ने प्रतिभाग किया। संसारपुर के सराजुद्दीन प्रथम, गोला के सूरज गुप्ता द्वितीय, मोहम्मद परवेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें :- गन्ना समिति के सचिव पर लगाया हीला-हवाली का आरोप
पब्लिक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी आरआर अंबेश ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुए रेस का शुभारंभ कराया। जिसमें शामिल 40 प्रतिभागियों ने अपना जोश दिखाते हुए ग्राउंड पर मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिखा दिया। प्रथम विजेता को अलमारी, द्वितीय को कूलर तथा तृतीय विजेता को म्यूजिक सिस्टम मिला। जबकि अलताफ खां व राजीव को सांत्वना पुरस्कार के रूप में वाटर कूलर पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें :- प्रवासी पक्षियों के शिकार के लिए रखे गए जहर से मवेशियों की मौत, दर्जनों बीमार
वूमेंस सोसाइटी आफ इंडिया की अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता व सचिव पूनम केडिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को शील्ड, कपलस संस्था की अध्यक्ष शिप्रा खरे ने तीन बेड शीट तथा भ_ा एसोसिएशन ने भी गिफ्ट स्वरूप सभी प्रतिभागियों को लंच पैकेट बांटे। रोटरी क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता रामजी ने अतिथियों का आभार जताते हुए क्लब की उपलब्धियां गिनाईं। संस्था के सचिव प्रमोद वर्मा एडवोकेट ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ ंसे दिव्यागों का आत्मविश्वास बढता है। इस मौके कृष्णगोपाल राजपूत, श्यामजी गुप्ता, विक्रम केडिया, सचिन रस्तोगी, योगेश कनौजिया, संजय सैनी, आदर्श सोनी, उमेश जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :- संदिग्ध अवस्था में झुलसी विवाहिता, भर्ती