धूमधाम से मनाई कई कर्पूरी ठाकुर की जयंती
गोला गोकर्णनाथ, खीरी। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कर्पूरी ठाकुर एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई, जिसमें आए हुये वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
यह भी पढ़ें :- शिक्षकों ने मूल निवास से नजदीक स्थानांतरण करने की मांग की
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि समाज को ऊंचा उठाने के लिए कर्पूरी ठाकुर के आर्दर्शों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती को समाज के सभी वर्गों के द्वारा धूमधाम से मनाये जाने की आवश्यकता है, जिससे देश मजबूत होगा। इस अवसर रामशरण ठाकुर, विश्वप्रकाश शुक्ल, सुरेश ठाकुर, राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर, रामलडै़ते, सूरज प्रसाद ठाकुर, भैयालाल ठाकुर, अरविन्द पांडे, माया प्रकाश शुक्ल, खुशीराम ठाकुर, डीपी ठाकुर, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :- जेके डिग्री कॉलेज में हुई शोक सभा