25 जनवरी को ही रिलीज होगी पद्मावत, पुनर्विचार याचिका खारिज
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावत’ फिल्म पर विवाद के बीच मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की उस पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें हिंसा भडक़ने की आशंका जताई थी। बता दें कि चार राज्यों के फिल्म प्रदर्शन पर बैन के खिलाफ निर्माताओं की याचिका पर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में फिल्म की रिलीज का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें :- राष्ट्रवाद अभियान के लिए समर्पित है विद्यार्थी परिषद : योगी
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत पूरे देश में बीते कई दिनों से लगातार तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। दोनों राज्यों की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे देश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
यह भी पढ़ें :- सामाजिक समरसता व भाईचारा को बढ़ावा देता है खिचड़ी भोज: अशोक
राजस्थान सरकार की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि यह फिल्म ‘संस्कृति पर चोट’ है। मध्य प्रदेश की तरफ से कहा गया कि अगर कानून व्यवस्था की दिक्कत आती है तो राज्य सरकार को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अधिकार दिया जाए, क्योंकि फिल्म से शांति भंग होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें :- अब सबसे बड़ी अदालत में पहुंची ‘आप’