जुआं खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, एक फरार

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांव में जुआं खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने फड़ से 61 सौ रुपए तथा जामा तलाशी में 12 सौ रुपए, दो तास की गड्डी सहित बाइक बरामद करने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: बेटी ने अपने आइएएस पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप, पिता ने बताया मानसिक रोगी
बाइक सहित 73 सौ रुपए की नकदी बरामद
प्रभारी निरीक्षक मधुकांत मिश्रा, एसआई नरेश कुमार, नरेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मोहर्रम की शांति व्यवस्था में लगे थे। इसी दौरान मुखबिर ने ग्राम कोंधवा के एक मकान में जुआं खेले जाने की सूचना दी। पुलिस ने ग्राम कोधवा में दबिश देकर 11 लोगों को गिरफ्तार कर 61 सौ रुपए फड़ से बरामद किया।
यह भी पढ़ें: नौकरी के बहाने मालिक की बहू से बनाए संबंध, फिर करने लगा दुष्कर्म
इन्हें किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में रतन रस्तोगी निवासी कोंधवा, प्रदीप निवासी पश्चिमी दीक्षिताना, मनोज गिरि निवासी मोहल्ला तीर्थ, विशाल सोनी निवासी पश्चिमी दीक्षिताना, अशोक गिरि व आशीष निवासी खुटार रोड, शिवम कुमार व रामश्रेय निवासी कोंधवा, दीपाशुं गुप्ता उर्फ शिबू निवासी खुटार रोड, शिवशंकर शर्मा निवासी पश्चिमी दीक्षिताना एवं चंदन गुप्ता निवासी खुटार रोड शामिल हैं। पुलिस ने कुल 12 सौ रुपए की नकदी बरामद की।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को किया गिरफ्तार
होती लाल नामक एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। होतीलाल गेट के बाहर रखवाली करते थे और जुआं घर में खिलवाने के एवज में पैसे लिया करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।
मधुकांत मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक, गोला कोतवाली
यह भी पढ़ें: वीडियो: निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने गाया भक्ति गीत, झूम उठे श्रोता