टी20 इंटरनेशनल: कप्तान कोहली की शानदार पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया
मोहाली। टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे क्रिकेट मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के मारकर अपना खाता खोला था। हालांकि रोहित शर्मा 12 रन बनाकर एंडिल फेहुजकवायो की गेंद पर एलबीडब्लू का शिकार हो गए। इसके बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने धुंआधार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 61 रनों की भागीदारी की। धवन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर चार चैके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये, लेकिन डेविड मिलर के कैच पकड़ धवन की पारी का अंत कर दिया।
इसके बाद ऋषभ पंत आए, कुछ खास नहीं कर पाये, चार रन बनाकर फारट्यून की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने कप्तान विराट कोहली का साथ दिया और अय्यर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 22 अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली, उन्होंने चार चैके और तीन छक्के लगाये।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान बने डि काॅक आर बावुमा ने शानदारी पारी खेली। इसके बावजूद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट पर 149 रन पर रोक दिया।
यह भी पढ़ें…
बौखलाया पाक: अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को एयर स्पेस देने से किया मना
योगी सरकार के 30 माह पूरे: एसी कमरों से लेकर गांव तक का सफर
पूर्व मंत्री सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, बीजेपी लगा झटका
एक खूबसूरत युवती और कारोबारी की हुई मुलाकात, फिर क्या हुआ पढ़िए- होश उड़ा देने वाली स्टोरी