बौखलाया पाक: अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को एयर स्पेस देने से किया मना
Lucknow. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के हटाये जाने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान लगातार कई हथकंडे अपना चुका है, लेकिन हर जगह से उसको मुंह की खानी पड़ी है। अब पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपना एयर स्पेस देने से मना कर दिया है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत की कड़ी निंदा की है। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को अपना रास्ता देने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को दुनिया के हर मंच पर लाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे हर जगह से मुंह की खानी पड़ रही है। अब पाकिस्तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है। ऐसे में वह आए दिन नए नए हथकंडे अपना रहा है। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपना एयर स्पेस देने से इनकार कर दिया है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि मैं अपने फैसले के बारे में पाकिस्तान स्थित उच्चायोग को जानकारी दे दी है।
प्रधानमंत्री मोदी के प्लेन के एयर स्पेस न देने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान एक सप्ताह में दूसरी बार वीवीआईपी फ्लाइट्स को रास्ता देने से इनकार किया है। उन्होंने पाकिस्तान को अपने एकपक्षीय फैसले लेने की पुरानी आदत से बाज आना चाहिये और उसे अंतरराष्ट्रीय नियम कानूनों का पालन करना चाहिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 21 सितम्बर का यूएस जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
योगी सरकार के 30 माह पूरे: एसी कमरों से लेकर गांव तक का सफर
पूर्व मंत्री सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, बीजेपी लगा झटका
एक खूबसूरत युवती और कारोबारी की हुई मुलाकात, फिर क्या हुआ पढ़िए- होश उड़ा देने वाली स्टोरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला पहला टी-20 मुकाबला बारिश में धुला