बड़ी खबर: सोनिया गांधी को बनाया गया कांग्रेस का नया अध्यक्ष, ये तीन प्रस्ताव भी हुए पास
Lucknow. लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से लगातार बैठकें चल रहीं थीं, कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार सीडब्लूसी की बैठक में गांधी परिवार से ही नये अध्यक्ष को लेकर फैसला ले लिया गया है। अब सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस अधिवेशन में नियमित अध्यक्ष के चुनाव तक वह पार्टी की बागडोर संभालेंगी।
कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को पूरे दिन गहमा-गहमी रही, नेताओं की आवाजाही जारी रही। आज सुबह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन नए अध्यक्ष को लेकर सुबह फैसला नहीं हो पाया था। इसलिए देरशाम को फिर बैठक बुलाई जो देररात तक चली। सीडब्लूसी की बैठक के बाद रात करीब 11 बजे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और महासचिव सी. वेणुगोपाल ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने बताया कि सीडब्लूसी की दूसरी बैठक शाम साढ़े आठ बजे शुरू हुई। इस बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए।
सीडब्लूसी के पहले प्रस्ताव में राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ की गई औ कार्यकर्ताओं को पे्ररित किया गया। दूसरे प्रस्ताव में राहुल गांधी को पद न छोड़ने की अपील की गई। सभी नेताओं के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनना चाहिए, हालांकि उन्होंने फिर ठुकरा दिया। इसके बाद सोनिया गांधी को ही अंतरिम अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया। इसके अलावा एक और प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर के हालातों और चिंता जताई गई। प्रस्ताव में कहा गया कि सरकार सभी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर जाने की इजाजत दे।
ये भी पढ़ें …
सीडब्लूसी की बैठक से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा
मोदी सरकार के ये चार सबसे विश्वसनीय अफसर, जो मिशन कश्मीर को सफलतापूर्वक दे रहे अंजाम
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल, इस नेता को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
अनुच्छेद 370 पर बंटी दिखी कांग्रेस, इन वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार का किया समर्थन