बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में किया बड़ा फेरबदल, इस नेता को बनाया प्रदेश अध्यक्ष
Lucknow. लोकसभा चुनावों के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। मायावती ने मुनकाद अली को बसपा इकाई उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है जबकि आरएस कुशवाहा को बसपा का राष्ट्रीय महासचिव मनाया है। वहीं, लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को बसपा संसदीय दल का नेता बनाया गया है। वहीं, सांसद रितेश पांडेय को लोकसभा में उपनेता बताया गया है। बसपा ने संसदीय दल के नेता दानिश अली को पद से हटा दिश है।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से बुधवार को एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि पार्टी में बदलाव करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है वो आरएस कुशवाहा की जगह लेंगे। बसपा ने आरएस कुशवाहा को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
बता दें कि इससे पहले मायावती ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में पूरे देश में पार्टी का विस्तार करने और उपचुनावों की तैयारियों में जुटने को कहा गया था।
यह भी पढ़ें :
सीएचसी अधीक्षक पर लगा किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप
अनुच्छेद 370 पर बंटी दिखी कांग्रेस, इन वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार का किया समर्थन
भाजपा के लिए बुरी खबर, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन