भाजपा के लिए बुरी खबर, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुषमा स्वराज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें रात 10 बजकर 20 मिनट पर एम्स लाया गया और तत्काल इमर्जेंसी वार्ड में लाया गया।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, हर्षवर्धन समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता एम्स पहुंचने लगे हैं। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने पर बधाई दी थी।
Defence Minister Rajnath Singh arrives at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi where Former External Affairs Minister, Sushma Swaraj, passed away. pic.twitter.com/4KDSh43pJp
— ANI (@ANI) August 6, 2019
सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रही थीं। 16वीं लोकसभा में वह मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद चुनी गई थीं। इस बार उन्होंने खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। वह दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं।
A glorious chapter in Indian politics comes to an end. India grieves the demise of a remarkable leader who devoted her life to public service and bettering lives of the poor. Sushma Swaraj Ji was one of her kind, who was a source of inspiration for crores of people.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
मैं सुषमा स्वराज जी के निधन से स्तब्ध हूं। मैंने अपनी बड़ी बहन को खो दिया। उनका स्थान कोई नहीं ले पाएगा।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 6, 2019
श्रीमती सुषमा स्वराज जी के दुखद निधन से मुझे गहरा आघात लगा है। उन्होंने हमेशा मुझे बड़ी बहन का स्नेह दिया और संगठनात्मक सलाह देकर राजनीतिक अभिभावक का फ़र्ज़ निभाया। भारतीय राजनीति में मज़बूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 6, 2019
In the sudden demise of #SushmaSwaraj our nation has lost a patriot and leader who inspired countless people.
We pray she rests in peace.#RIP pic.twitter.com/RHiYGil3bx
— AAP (@AamAadmiParty) August 6, 2019