मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी बाथरूम से अचानक हुए गायब, ये है बड़ी वजह
New Delhi. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान अचानक बाथरूम जाने की बात कहकर रतुल पुरी वहां से निकल गए, लेकिन काफी देर तक वापस न आने पर ईडी के अधिकारियों ने उन्हें बाथरूम सहित पूरी बिल्डिंग में खोजा, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद ईडी की टीम रतुल पुरी के घर पहुंची, लेकिन वह वहां भी नहीं मिले।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम रतुल पुरी की तलाश कर रही थी कि शनिवार को मीडिया में उनके गायब होने की खबरें प्रसारित होने लगीं। हालांकि इसके बाद ईडी ने सफाई देते हुए कहा कि रतुल पुरी के भागने की बात गलत है। वह ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए आये थे, लेकिन टॉयलेट गए और वहां से बिना बताये गायब हो गए। ईडी ने कहा कि अब उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
ईडी की ओर से दिए गए बयान के बाद रतुल पुरी ने दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगा दी है। रतुल की ओर कोर्ट ने वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विजय अग्रवाल पेश हुए। उन्होंने कहा कि रतुल पुरी ईडी के सामने करीब 22 बार पेश हुए है, शुक्रवार को उन्हें 23वीं बार बुलाया गया। उन्होंने कहा कि रतुल पुरी को यात्रा पर जाना था, इसके बावजूद वह ईडी के सामने पेश हुए। उन्हें गिरफ्तारी का अंदेशा हुआ, वो लंच करने के लिए बाहर निकले, लेकिन ईडी ने कहा कि वह भाग गए हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चों को धमकाया जा रहा है। राजनीतिक दुश्मनी का उन्हें शिकार बनाया जा रहा है, क्योंकि बीजेपी के दो विधायकों ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन किया है। सीएम कमलनाथा के रतुल पुरी भांजे हैं, इसलिए बदले की राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक उनकी गिरफ्तारी न होने का प्रोटेक्शन दिया जाए।
यह भी पढ़ें –
पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को लिखे अंतिम पत्र में कही थी ये बड़ी बात
‘अंधेरे’ में स्वास्थ्य व्यवस्था, मोबाइल टार्च की रोशनी में इलाज कर रहे चिकित्सक
सपा के पूर्व विधायक के घर अंधाधुंध फायरिंग, सपाइयों में आक्रोश