UP : बारिश और तूफान से 15 लोगों की मौत, 133 इमारतें गिरीं
Lucknow. यूपी के अलग-अलग शहरों में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश और तेज आंधी के कारण करीब 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारी बारिश और आंधी से 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि 23 जानवर भी इस बारिश का शिकार हुए हैं। वहीं पिछले 3 दिनों में हुई बारिश से 133 इमारतें भी गिर गईं हैं।
भारी बारिश से प्रभावित हुए जिलों में उन्नाव, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, खीरी, गोरखपुर, कानपुर नगर, पीलीभीत, सोनभद्र, चंदोली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर शामिल हैं। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि शनिवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, कोंकण और गोवा, मध्य कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें –
बागी विधायकों के खिलाफ 400 कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानें वजह…
बुलंदशहर : डीएम के घर पर पहुंची सीबीआई टीम, गोपनीय तरीके से की छापेमारी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बोले, इस्तीफा देने से पहले राहुल गांधी को करना चाहिए था ये काम