सहवाग की पत्नी आरती सहवाग के साथ फ्रॉड, आरोपियों ने जाली सिग्नेचर से लिया लोन
सहवाग की पत्नी के बिजनेस पार्टनर पर केस, फर्जी सिग्नेचर से लिया लोन
New Delhi. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने बिजनेस पार्टनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बिजनेस पार्टनर रोहित कक्कड़ ने उनका फर्जी सिग्नेचर बनाकर साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन लिया है। आरती सहवाग ने यह एफआईआर ईओडब्ल्यू सेल में दर्ज कराई है।
आरती सहवाग का आरोप है कि रोहित कक्कड़ समेत करीब 6 दूसरे ने उनके साथ फ्रॉड किया है। आरती सहवाग ने बताया कि वह रोहित कक्कड़ नाम के एक शख्स की फर्म में पार्टनर बनी थीं। जहां फर्म के लोगों ने बिना उनकी जानकारी के एक दूसरी फर्म बिल्डर कंपनी से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन लिया। जिसके लिए आरती सहवाग के फर्जी सिग्नेचर भी किए गए।
इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि रोहित कक्कड़ की फर्म ने उनके पति वीरेंद्र सहवाग के नाम का भी गलत फायदा उठाया है। आरती सहवाग के मुताबिक, रोहित कक्कड़ की फर्म ने उन्हें बिनी बताए लोन देने वाली बिल्डर कंपनी से कहा कि उनकी फर्म के साथ वीरेंद्र सहवाग जैसे फेमस क्रिकेटर की पत्नी जुड़ी हैं, जिससे की उन्हें लोन में आसानी हो जाए। फिलहाल, आरती सहवाग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू सेल ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें –
बागी विधायकों के खिलाफ 400 कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानें वजह…
बुलंदशहर : डीएम के घर पर पहुंची सीबीआई टीम, गोपनीय तरीके से की छापेमारी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बोले, इस्तीफा देने से पहले राहुल गांधी को करना चाहिए था ये काम