ओएलएक्स पर आप भी खरीद सकते हैं अमिताभ बच्चन की मर्सिडीज कार, सिर्फ इतनी है कीमत
Lucknow. बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कारों के बहुत ही शौकीन हैं, वह हमेशा अपग्रेडेड कारों को ही चलाने का शौक रखते हैं। उनके पास तमाम लग्जरी कारें हैं, ऐसे में उन्होंने अपनी एक्स सीरीज की मर्सिडीज कार बेचने का फैसला लिया है, जो काफी सस्ती भी है। इस बात की जानकारी आनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स से मिली है।
बता दें कि बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास तमाम लक्जरी कारें हैं। इनमें लैंड रोवर, रेंज रोवर, लिक्सस LX570 और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल हैं। हालांकि वह हमेशा अपग्रेडेड कारें ही चलाने का शौक रखते हैं। अमिताभ बच्चन अपनी पसंद की कार मर्सिडीज बेचना चाह रहे हैं। उनकी इस कार का एड ई—कामर्स वेबसाइट ओएलएक्स पर है।
इस एड में उनकी मर्सिडीज कार की कीमत सिर्फ 9.9 लाख रुपए रखी गई है, कोई भी व्यक्ति इसे खरीद सकता है। ओएलएक्स पर बताया गया है कि गाड़ी थर्ड ओनर के पास है। हालांकि इससे पहले भी अमिताभा बच्चन ने कार बेची थी।
यह भी पढ़ें…
बीडीएस छात्रा के दोस्त ने पहले रात गुजारी साथ, फिर दिया वारदात को अंजाम
सलमान ने सबके सामने शेरा को मारा थप्पड़, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
खीरी: पति बन रहा था बाधा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उठाया खौफनाक कदम
मौद्रिक समीक्षा : आरबीआई ने घटाई ब्याज दरें, होम लोन सस्ता होने की उम्मीद