फर्जी माता-पिता और बाराती, युवती से शादी रचा ले गया तीन बच्चों का पिता
New Delhi. राजस्थान के सीकर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, तीन माह पहले एक युवती की धूमधाम से शादी हुई थी। करीब तीन महीने बाद युवती के परिजनों को जब असलियत का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि युवती से जिस युवक ने शादी की है, वह तीन बच्चों का पिता है, जबकि बाराती और माता—पिता सब फर्जी थे।
राजस्थान के सीकर जिला निवासी युवती की शादी करीब तीन माह पहले कबीर शर्मा से हुई थी। बताया जा रहा है कि कबीर शर्मा ने युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया था। वहीं, युवती ने उसे कबीर शर्मा समझकर शादी करने के लिए हामी भर दी थी।
युवती से शादी को लेकर कबीर ने फर्जी तरह से मां—बाप, रिश्तेदार और बाराती बनाए। कबीर शर्मा युवती के घर बारात लेकर पहुंचा और धूमधाम से शादी की। पारम्परिक रीति रिवाज से सात फेरे लेकर दोनों ने शादी की औ युवती के परिजनों ने करीब 11 लाख रुपए का दहेज भी दिया, लेकिन तीन महीने बाद युवती के परिजनों को जब पता चला कि वह कबीर शर्मा नहीं, इमरान खान है। इससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
युवती के परिजनों ने फर्जी दूल्हे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि इमरान एक मोटर कम्पनी में काम करता है, उसके तीन बच्चे भी है, वह सीकर का ही रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें…
संसद से इस्तीफा देंगे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान, ये है बड़ी वजह
चुनाव में करारी हार के बाद मुलायम सिंह उठाएंगे ये बड़ा कदम, अखिलेश की बढ़ेंगी मुश्किलें
देश की इस बहादुर बेटी ने रचा इतिहास, कर डाला ये काम
भाजपा को तगड़ा झटका, इस राज्य में बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस
अमित शाह गृहमंत्री और राजनाथ बने रक्षा मंत्री, देखें पूरी लिस्ट