क्या पीएम मोदी के इंटरव्यू के सवाल पहले से तय होते हैं, जानें सच
Lucknow. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू देते रहे हैं। अक्सर सवाल उठते थे कि पीएम मोदी के इंटरव्यू के दौरान जो सवाल पूछे जा रहे हैं, वो सब पहले से फिक्स होते हैं। हालांकि ये बात सच है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक पर्चा वायरल हो रहा है, जिसमें उन सवालों का जिक्र है, जो उनसे पूछे गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को न्यूज नेशल मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान दीपक चौरसिया और एक महिला एंकर सवाल पूछ रही थी, लेकिन आज हम उन सवालों पर नहीं बात करेंगे। हम बात कर रहे हैं, पीएम मोदी के इंटरव्यू के दौरान जो कैमरे में पर्चा दिखा है उसके बारे में।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया, क्या आपने पिछले पांच सालों में कोई कविता लिखी है। इस पर मोदी ने कहा कि आज ही मैने एक कविता लिखी है, उन्होंने अपने सहयोगी से एक फाइल मंगाई, जिसे वह देख रहे थे। इस दौरान कैमरे की नजर उनकी फाइल पर पड़ गई।
So the @narendramodi interview with @NewsNationTV was *badly* scripted just like his other interviews,but here’s proof!Pause the video at 3 seconds & take a good look, it has the question & *ahem* the answers too!Now you know why no press conference or debate with @RahulGandhi pic.twitter.com/6zgQsQTt2F
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) May 12, 2019
Here’s what you’d see- question no 27. Unfortunately for Modi, it wasn’t cloudy, the radar picked this up ? pic.twitter.com/aRiEUgPdaB
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) May 12, 2019
And here’s the question that did get asked! What a con man ? pic.twitter.com/3v2jGb96ei
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) May 12, 2019
इस दौरान कैमरे ने जो कैद किया गया है, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिससे भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी की किरकिरी भी हो रही है। दरअसल, कैमरे में वह पर्चा कैद हो गया, जिसमें सवाल लिखे हुए थे। ये वही सवाल थे, जो उनसे इंटरव्यू के दौरान पूछे गए थे।
इसके बाद से ही पीएम मोदी पर सवाल उठने लगे है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के इंटरव्यू के दौरान जो सवाल पूछे गए थे, वो पहले से फिक्स थे।
यह भी पढ़ें…
जासूसी में मर्दों को भी पीछे छोड़ दिया था इस खूबसूरत महिला ने, कई लोगों से बनाए थे संबंध
विंग कमांडर अभिनंदन को यहां मिली तैनाती, जमकर हुआ स्वागत
जानिये कौन है पीली साड़ी वाली ये चुनाव अधिकारी, जो जमकर हो रही वायरल
दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था दूल्हा, वॉयफ्रेंड ने कर लिया अपहरण
पुलिस की मिलीभगत से चल रही थी रेव पार्टी, एसएसपी की छापेमारी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा