जासूसी में मर्दों को भी पीछे छोड़ दिया था इस खूबसूरत महिला ने, कई लोगों से बनाए थे संबंध
Lucknow. देश—दुनिया में जब हम जासूसी की बात करते हैं तो पुरुषों को नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। हालांकि फिल्मों में आपने महिला जासूस को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसी जासूस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने हुस्न और तेज दिमाग के जरिए जासूसी की दुनिया में राज करती हैं। यही नहीं, इस मामले में पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया में तमाम ऐसी महिलाएं हैं, जो कई देशों के लिए जासूसी का काम करती हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को उनके बारे में नहीं पता है। हालांकि तमाम ऐसी महिला जासूस हैं, जो पुरुषों से भी काफी आगे रही हैं।
इनमें से एक ऐसी महिला है, जिसका नाम कई देशों में महिला जासूसों के तौर पर लिया जाता है। इस महिला का नाम माता हारी है।
माता हारी का असली नाम गेरत्रुद मार्गरेट था, वो नीदरलैंड में पैदा हुईं थीं। उनको डांसिंग का काफी शौक था, उनकी खूबसूरती के लोग कायल थे।
बताया जा रहा है कि माता हारी ने जासूसी के दौरान गुप्त सूचनाएं निकलवाने के लिए कई देशों के सैन्य अधिकारियों से शारीरिक संबंध भी बनाए थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने माता हारी को पैसे के बदले जानकारियां साझा करने का प्रस्ताव दिया था।
इसके बाद वह जर्मनी के लिए जासूस बन गईं। हालांकि स्पेन जाते समय उन्हें ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्हें गोली मारकर मौत के घाटा उतार दिया था।
यह भी पढ़ें…
विंग कमांडर अभिनंदन को यहां मिली तैनाती, जमकर हुआ स्वागत
जानिये कौन है पीली साड़ी वाली ये चुनाव अधिकारी, जो जमकर हो रही वायरल
दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था दूल्हा, वॉयफ्रेंड ने कर लिया अपहरण
पुलिस की मिलीभगत से चल रही थी रेव पार्टी, एसएसपी की छापेमारी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला बसपा नेता गिरफ्तार