प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
Lucknow. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है। वहीं, सियासी सरगर्मी भी अपने मुकाम पर है। ऐसे में सवाल भी उठ रहा है कि यदि भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा तो पीएम पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।
कांग्रेस महाचिव एवं पूर्वी यूपी से प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बयान दिया था कि सूबे में उनकी पार्टी के प्रत्याशी जहां से मजबूत हैं, वहां जीत हासिल करेंगे और जहां कमजोर प्रत्याशी वहां उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के वोट को काटने का काम करेगी।
प्रियंका गांधी के इस बयान को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खारिज कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि उनके साथ कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस ने कहीं से भी कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं।
अखिलेश ने दावा किया कि बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ही सत्ताधारी पार्टी को तगड़ा झटका देगा। गठबंधन ही भाजपा की गलत नीतियों पर रोक लगाएगा।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सपा के सांसदों की संख्या बढ़ेगी। मेरी पार्टी उन लोगों में शुमार होगी, जो देश का नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि यदि नेता जी प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह सम्मान की बात होगी। हालांकि नेता जी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि ये तो 23 मई को नतीजे के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें…
हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली आराधना वर्मा को किया गया सम्मानित
युवती से गैंगरेप का अश्लील वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार
पीएम मोदी के अयोध्या को लेकर रामजन्म भूमि के पुजारी कही ये बड़ी बात
बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस से नहीं करेंगी गठबंधन, ये है वजह
भाजपा छोड़कर आए इस दलित नेता को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी