चुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका, पूर्व सांसद ने कांग्रेस का थामा दामन
New Delhi. लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार थम गया है, 23 अप्रैल को मतदान होना है, लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी से हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा से पूर्व सांसद ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उनके खिलाफ रामलाल ठाकुर को टिकट दिया है।
बता दें कि कांग्रेस में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल पर 2005 में संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप लगा था। इस दौरान सुरेश चंदेल सहित 11 नेताओं पर घूस लेने का आरोप लगा था।
बताया गया था कि संसद में सवाल पूछने के बदले तीस हजार रुपए की घूस ली गई थी। बता दें कि सुरेश चंदेल 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें…
वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर प्रियंका गांधी ने किया बड़ा ऐलान, बीजेपी की बढ़ीं मुश्किलें
सपाइयों पर भड़की मायावती, अखिलेश के सामने की कह डाली बड़ी बात
विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर भारतीय वायुसेना ने किया बड़ा ऐलान
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, इसलिए थीं नाराज