सपाइयों पर भड़की मायावती, अखिलेश के सामने की कह डाली बड़ी बात
Lucknow. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी और उनके समर्थकों को लेकर कड़ा टिप्पणी की। मायावती की इस टिप्पणी से अखिलेश यादव में नाराजगी हो सकती है। हालांकि मायावती ने जिस दौरान यह टिप्पणी की, उस समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। दरअसल, एक चुनावी रैली के दौरान मायावती सपा के कार्यकर्ताओं पर भड़क गई, उन्हें अनुशासन में रहने की नसीहत दे डाली।
बहुजना समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती फिरोजाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए सपा—बसपा—रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली सम्बोधित कर रहीं थीं।
उन्होंने अपने भाषण को बीच में रोक कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बसपा से सीखने की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि आप लोगों को मेरी बात सुननी चाहिए, जैसे बसपा के लोग सुनते हैं।
उन्होंने कहा कि आप सभी को बसपा से कुछ सीखना चाहिए। बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने जब मंच से भाषण कर रहीं थी, उस समय रैली में कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे थे। इससे नाराज मायावती ने कार्यकर्ताओं को ही नसीहत दे डाली। मायावती जब नसीहत दे रहीं थीं, उस दौरान मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें …
विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर भारतीय वायुसेना ने किया बड़ा ऐलान
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, इसलिए थीं नाराज
पीएम मोदी को काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने चल दिया ये बड़ा दांव
राहुल गांधी ने साक्षात्कार में दिया बड़ा संकेत, प्रियंका गांधी वाराणसी से ही लड़ेंगी चुनाव