अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल!
New Delhi. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, गुजरात में ओबीसी नेता एवं ठाकोर सेना के प्रमुख अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अल्पेश के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं।
गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का हाथ थामने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि अल्पेश ठाकोर पाटन से लोकसभा से टिकट मांग रहे थे। वहीं, गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना ने भी अल्पेश को अल्टीमेटम दिया था कि वह 24 घंटे में अपना रूख साफ करें।
ठाकोर सेना के अल्टीमेटम के बाद अल्पेश ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। उनके साथ की विधायक धवलसिंह ठाकोर और भरतजी ठाकोर ने भी इस्तीफा दिया है।
बता दें कि अल्पेश ठाकोर पिछले काफी दिनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने की काफी खबरें आ रहींं थीं। हालांकि उन्होंने इस सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था।
एक बार फिर अब अल्पेश ठाकोर के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें …
बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
करीब दो साल बाद पीएम मोदी के मंच पर दिखा ये नेता
लोकसभा चुनाव : जिले की सियासत में कुर्मी समाज भारी रहा असमंजस में!
भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं जयपुर राजघराने की राजकुमारी