बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
Patna. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है, इस बीच अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी के नेता की बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। बसपा नेता की हत्या की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, बिहटा थानाक्षेत्र में अपराधियों ने बसपा नेता जितेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना को अपराधियों ने रामबाग कॉलेज के पीछे अंजाम दिया। जितेंद्र सिंह की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि दो दिनों पहले ही रुपये की लेनदेन मे जितेंद्र सिंह को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। बिहटा के किशुनपुर के रहने वाले जितेंद्र सिंह बसपा के बिहटा प्रखंड के कोषाध्यक्ष थे और इसके साथ ही वो जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार भी करते थे।
साथ ही जितेंद्र पटना नगर निगम कॉर्पोरेशन में अनुबंध पर नौकरी भी करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें …
करीब दो साल बाद पीएम मोदी के मंच पर दिखा ये नेता
लोकसभा चुनाव : जिले की सियासत में कुर्मी समाज भारी रहा असमंजस में!
खीरी: विकास की आंड़ में जातीय समीकरण साध रहे उम्मीदवार
भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं जयपुर राजघराने की राजकुमारी