करीब दो साल बाद पीएम मोदी के मंच पर दिखा ये नेता
New Delhi. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन चुनाव प्रचार थमने से पहले पीएम मोदी महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान करीब दो साल बाद पीएम मोदी के मंच पर शिवसेना अध्यक्ष् उद्धव ठाकरे दिखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया है। पीए मोदी ने कहा कि वह मराठवाड़ा के लोगों की महात्वाकांक्षाओं को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह विश्वास को टूटने नहीं देंगे।
बता दें कि इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे 24 दिसंबर, 2016 को छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक के जलपूजा समारोह के दौरान एक साथ दिखे थे।
यह भी पढ़ें …
लोकसभा चुनाव : जिले की सियासत में कुर्मी समाज भारी रहा असमंजस में!
खीरी: विकास की आंड़ में जातीय समीकरण साध रहे उम्मीदवार
भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं जयपुर राजघराने की राजकुमारी
डिंपल यादव के खिलाफ मोदी ने उतारा ये नेता, अब मुश्किल हुई कन्नौज से डिंपल की जीत