राहुल गांधी के रोड शो में बड़ा हादसा, घायलों को भेजा अस्पताल
New Delhi. केरल के वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार अपना नामांकन फॉर्म भर ही दिया। नामांकन दाखिल करने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वह पहुंचे थे। इसके बाद राहुल गांधी ने रोड शो किया। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। रोड शो तीन पत्रकार जख्मी हो गए हैं, पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ केरल के वायनाड में नामांकन के लिए पहुंचे थे। स्थानीय निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। केरल की इस सीट से राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने के चलते भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे। पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने रोड शो किया। रोड शो के दौरान तीन पत्रकार घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Rahul Gandhi in Wayanad: I understand that my brothers and sisters in CPM will now speak against me and attack me, but I am not going to say a word against the CPM in my entire campaign pic.twitter.com/IY8Mu10hYe
— ANI (@ANI) April 4, 2019