कांग्रेस में शामिल होगा पीएम मोदी का ये धुरविरोधी नेता, मचा हड़कम्प
Lucknow. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में उठापटक जारी है, लेकिन इस बीच कांग्रेस के बड़ी खबर है। दरअसल, गुजरात पाटी समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते है। बताया जा रहा है कि उनकी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हो रही है। आगामी 12 मार्च को हार्दिक कांग्रेस में शामिल हो सकते है। पार्टी में उनकी सदस्यता राहुल गांधी स्वयं दिलाएंगे।
गुजरात पाटीदार समुदाय के नेता एवं भाजपा के धुरविरोधी हार्दिक पटेल कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के सम्पर्क में हैं। हार्दिक पटेल गुजरात के जामनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की गुजरात में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में भी हार्दिक शामिल हो सकते है। इस बैठक के बाद एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है, कांग्रेस का पूरा ध्यान प्रदेश में लगा है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर भी दी थी। हालांकि, हार्दिक पटेल ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि जब तक उनके पास जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक राजनीति में जाने का कोई मतलब नहीं।
हार्दिक ने कहा कि वो पूरे देश में घूमेंगे और सत्ता की ग़लत नीतियों का विरोध करते रहेंगे।
\
गुजरात चुनाव में सूरत के नतीजों पर सवाल खड़ा करने वाले हार्दिक पटेल ने यह भी कहा था कि भले ही कांग्रेस तीन राज्यों में जीत गई हो, लेकिन ईवीएम से छेड़छाड़ का सवाल बना हुआ है।
पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में काफी देर से आए नतीजे फिर से सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें ….
नए सिरे से होगा महागठबंधन, सपा-बसपा के बाद अब कांग्रेस सहित ये दल होंगे शामिल!
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रमोशन के एक घंटे बाद ही इस नेता को किया पार्टी निष्कासिंत, मचा घमासान
भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए ये सैकड़ों चेहरे
बड़ी खबर : कांग्रेस से चुनाव लड़ने को राजी हुई ये एक्ट्रेस, भाजपा में खलबली
सलमान खान ने राहुल गांधी से की बंद कमरे में मुलाकात, बीजेपी में खलबलीं