बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन तोड़ इस दल से मिलाया हाथ
Lucknow. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी को लेकर बड़ी खबर है। दरअसल, हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ सियासी साथी बनी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अब एक नए राजनीतिक मोर्चे का साथ देने का फैसला किया है।
बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी के बागी सांसद राजकुमार सैनी की नई पार्टी से समझौता किया है। बीएसपी ने आगामी चुनाव में राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही मायावती ने आईएनएलडी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का ऐलान भी किया है।
भगवान राम को लेकर भाजपा कर रही प्लानिंग, कांग्रेस ने चल दिया ये बड़ा दांव
बहुजन समाजपार्टी और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने राज्य की 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों पर समझौता किया है। तय बंटवारे के अनुसार, बीएसपी आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में बसपा 35 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। शेष 55 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे।
हरियाणा में हुए इस बड़े राजनीतिक समझौते को दलित और पिछड़े वोटरों को एक साथ लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस गठबंधन से बीजेपी और आईएनएलडी के वोटरों के बीच सेंधमारी की तैयारी की जा रही है। दोनों पार्टियां राजनीतिक समझौते के बाद 17 को पानीपत में एक संयुक्त रैली को संबोधित करने जा रही हैं, जिसके लिए प्रदेश भर से दलित, पिछड़े और अन्य वर्गों के वोटरों को बुलाया गया है।
मायावती ने किया बड़ा ऐलान, अब सोशल मीडिया पर सक्रिय करेंगी टीम