भाजपा में मचा हाहाकार, 24 दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल
New Delhi. आगामी लोकसभा चुनाव और मध्य प्रदेश में विधानसभा की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में मंत्री रहीं पदमा शुक्ला समेत 24 दिग्गज नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इन दिग्गज नेताओं के इस्तीफे से चुनाव में भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे। इतने नेताओं के इस्तीफे से समचे भाजपा में हाहाकार मच गया है।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से दो दर्जन नेताओं के इस्तीफे से भारतीय जनता पार्टी में घमासान मचा हुआ है। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी सप्ताह मध्य प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं। दौरे से पहले इस तरह की बीजेपी से खबर आने से बीजेपी हाई कमान चिंतित नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष पद्मा शुक्ला ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है जबकि अन्य नेता कल कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। माना जा रहा है कि इतनी भारी संख्या में नेताओं का इस्तीफा देने के पीछे मंत्री संजय पाठक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें … आधी रात को किसान के घर में पहुंच गया बाघ, जब देखा तो…
हालांकि भाजपा सूत्रों ने बताया कि पद्मा शुक्ला ने तत्कालीन कांग्रेस विधायक संजय पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पदमा शुक्ला 935 वोटों से चुनाव हार गई थीं। वहीं, कांग्रेस से चुनाव जीतने के बाद संजय पाठक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। भाजपाप में शामिल होने के बाद उन्हेंं शिवराज सरकार में मंत्री बना दिया गया था। इसके बाद से ही पद्मा शुक्ला और संजय पाठक में खींचतान चली आ रही थी। पदमा शुक्ला ने ऐसे समय इस्तीफा दिया है जब पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। हालांकि इतनी भारी संख्या में नेताओं के इस्तीफे के बाद भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली है। बताया जा रहा है कि पदमा शुक्ला की पार्टी में काफी दिनों सें उपेक्षा की जा रही थी। पदमा शुक्ला के इस्तीफे के बाद से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें … सर्वे: लोकसभा चुनाव को लेकर जानें यूपी का मूड, इस पार्टी को लगेगा तगड़ा झटका