अब शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश से की ये बड़ी मांग, बोले..मुझे भी शामिल करो
New Delhi. आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सूबे में सपा, बसपा और कांग्रेस ने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। भाजपा को हराने के लिए तीनों दलों में गठबंधन को लेकर मंत्रणा चल ही रही है कि इस पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने उनसे एक बड़ी मांग रख दी है, जिससे समाजवादी पार्टी में फिर हलचल मच गई है।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच करीब बीते दो सालों से विवाद चल रहा था। समाजवादी पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते शिवपाल यादव ने खुद को पार्टी से अलग कर दिया और आनन—फानन में एक नए मोर्चे का ऐलान कर दिया। शिवपाल सिंह यादव ने इस नए मोर्चे का नाम समाजवादी सेक्युलर मोर्चा रख है। इस मोर्चे के गठन के बाद से सियासत में हलचल मची हुई है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो शिवपाल यादव को लेकर कई बार कयास लगाए जा चुके हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि शिवापाल सिंह यादव ने कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी, लेकिन शिवपाल यादव ने किसी अन्य दल में जाने की बात नहीं कही है।
यह भी पढें … अब मायावती के समर्थन में उतरा यह बड़ा नेता, सियासी घमासान तेज
राजनीतिक विश्ललेषकों की मानें तो शिवपाल सिंह यादव के नए मोर्चे के गठन से समाजवादी पार्टी को नुकसान होना तय माना जा रहा है, लेकिन रविवार को इस बीच एक नई खुशखबरी मिली, जो कहां तक सच साबित होगी ये तो आने वाला वक्त की बताएगा। हालांकि राजनीतिक विश्लेषक शिवपाल सिंह यादव की इस बात को तंज के रूप में देख रहे हैं। दरअसल, शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव यदि सांप्रदायिक दल भाजपा के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं तो उन्हें बसपा के साथ प्रस्तावित गठबंधन में उनके मोर्चे को भी शामिल कराना चाहिए। यही नहीं, शिवपाल ने ये भी कहा कि ऐसा न होने पर हमारा मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव में मैनपुरी को छोड़़कर बाकी सभी 79 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को तैयार है। शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि सभी समाजवादी हमारे पक्ष में है, हम 20 से 30 सीटें यूपी में जीतेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि बड़े भाई मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद उनके साथ है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के लिए अध्यक्ष पद और टिकट के लिए पेशकश की है।
यह भी पढें … रिहाई के बाद रावण ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, भाजपा में मचा कोहराम