बड़ी खबर : बसपा के इस बड़े नेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कम्प
New Delhi. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, दिल्ली में बसपा नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने बसपा नेता को चार गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के बाद से ही बसपा कार्यकर्ताओं में रोष है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक, जामिया नगर के बटला हाउस इलाके में सोमवार शाम हेलमेट पहनकर आए दो बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान दिलशाद खान (35) के रूप में हुई। वह पेशे से बिल्डर और मेरठ से जिला पंचायत सदस्य भी थे। उन्होंने बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीता था। दिलशाद परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। वारदात के 5 मिनट बाद पीसीआर को इसकी सूचना मिली। पीसीआर की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तो पता चला कि दिलशाद को गोली मारी गई हैं। कुछ लोग उन्हें होली फैमिली हॉस्पिटल ले गए हैं। पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दिलशाद को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें ... बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर शुरू हुआ ये बड़ा अभियान, आडियो हुआ जारी
शुरुआती जांच में पता चला कि जामिया नगर एक्सटेंशन के जोगाबाई इलाके में रहने वाले बिल्डर दिलशाद खान शाम को जब सर सैयद रोड से पैदल जा रहे थे, उसी दौरान हेलमेट पहने दो लोग उनके पास पहुंचे और उन पर फायरिंग कर दी। दिलशाद पर 4 गोलियां चलाई गईं। दिलशाद के परिजनों ने बताया कि उन्हें कोई फोन आया था, जिसके बाद वह बटला हाउस गए थे। उन्हें शक है कि किसी परिचित शख्स ने पहले उन्हें फोन करके बुलाया और फिर उनकी हत्या की गई। दिलशाद की पत्नी के भाई मंसूर खान ने बताया कि दिलशाद ने 2016 में मेरठ के वॉर्ड नंबर 34 से बसपा के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। उनके पिता का निधन हो चुका है। परिवार में मां और पत्नी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा 8 महीने का है।
यह भी पढ़ें … पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तबियत बिगड़ी, आखें करेंगे दान, वसीयत भी जारी की