गृहमंत्री राजनाथ आज से दो दिनी लखनऊ दौरे पर

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार यानि नौ मई से लखनऊ के दो दिनी दौरे पर हैं। वह यहां विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि नौ मई की शाम छह बजे लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे अपने आवास 4 कालीदास मार्ग जाएंगे। वह 10 मई को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें … दलित युवक की मौत मामले पर योगी सरकार की बढ़ी मुसीबत, मानवाधिकार आयोग ने कहा…
उन्होंने कहा कि सबसे पहले गृहमंत्री 10 मई की सुबह दस बजे से सिटी मॉन्टेसरी स्कूल वरदान खंड गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके बाद दिन में 3:15 बजे सैनिक सम्मेलन में सम्मिलित होने 125 बटालियन बीएसएफ कैम्पस मोहनलालगंज जाएंगे। इसके बाद वहां से 5:45 बजे गृहमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें … खुशखबरी: अब शिक्षक आसानी से करा सकेंगे ट्रांसफर, ये है प्रक्रिया